मैं बीमार नहीं, गले में पट्टी ‘पीकू’ फिल्‍म का कॉस्‍ट्यूम है: अमिताभ बच्‍चन

0

कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक नहीं है. दरअसल, वह हाल में अपनी आने वाली फिल्म ‘पीकू’ के सेट पर गर्दन में पट्टी लगाए देखे गए थे.

अमिताभ ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह बीमार नहीं हैं और वह पट्टी उनके कॉस्‍ट्यूम का हिस्सा थी.

कोलकाता में ‘पीकू’ की शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन ने सोमवार को  कहा, ‘मीडिया का यह अनुमान है कि मैं बीमार हूं, गलत है. उन्होंने मेरे गले में जो पट्टी लगी देखी, वह मेरी पीकू’ की कास्ट्यूम का हिस्सा है.’

बीमार होने की अफवाहें उड़ने की वजह से महानायक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ढेरों प्रशंसकों से तमाम संदेश मिल रहे हैं.

शूजीत सरकार निर्देशित ‘पीकू’ में अमिताभ एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका में हैं.