ये जवानी… से रणबीर बनेंगे बॉलीवुड के दबंग

0

अभी तक बॉलीवुड में सिर्फ सलमान खान को ही दबंग का तमगा हासिल था लेकिन रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म यह ये जवानी है दीवानी के रिकॉर्ड बिजनेस के बाद अब समीकरण बदलने लगे हैं।

वैसे तो सलमान को बॉलीवुड में आजकल ऐसा अभिनेता माना जा रहा है कि वह अगर किसी भी फिल्‍म में गेस्‍ट की भूमिका भी निभा दे तो वह हिट हो जाती है लेकिन रणबीर कपूर ने एक के बाद एक…

ये जवानी... से रणबीर बनेंगे बॉलीवुड के दबंग

अभी तक बॉलीवुड में सिर्फ सलमान खान को ही दबंग का तमगा हासिल था लेकिन रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म यह ये जवानी है दीवानी के रिकॉर्ड बिजनेस के बाद अब समीकरण बदलने लगे हैं।

वैसे तो सलमान को बॉलीवुड में आजकल ऐसा अभिनेता माना जा रहा है कि वह अगर किसी भी फिल्‍म में गेस्‍ट की भूमिका भी निभा दे तो वह हिट हो जाती है लेकिन रणबीर कपूर ने एक के बाद एक हिट फिल्‍में देकर इस दबंग के मांथे पर शिकन जरूर ला दी है।

रणबीर कपूर ने अपनी कैरियर की शुरुआत सांवरिया फिल्‍म से की थी लेकिन शरीर से एकदम आम आदमी दिखने वाले इस हीरों को किसी ने भी इतनी संजीदगी से नहीं लिया क्‍योंकि माना जा रहा था कि कपूर खानदान का चिराग होने के कारण उनके सफल होने पर संशय था। हालांकि रणबीर ने इसके बाद रॉकस्‍टार, बर्फी और ये जवानी है दीवानी जैसी हिट फिल्‍में देकर अपने आप को साबित कर दिया है।

रणबीर और दीपिका की जोड़ी को भी इस फिल्‍म के हिट होने का फंड़ा बताया जा रहा है। फिल्‍म ने तीन दिनों में 62 करोड़ से ज्‍यादा कमाए लिए है और इसी के साथ वह सलमान खान की दबंग के रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ अग्रसर हो गई है।

खैर हम तो यही कहेंगे कि रणबीर आप फिल्‍म की कमाई से ज्‍यादा ध्‍यान अपने काम पर दें क्‍योंकि अगर काम बेहतर होगा तो पैसा तो अपने आप आ ही जाएगा।