रविकुमार की अगली फिल्म भी रीमेक होगी

0

‘दशावतराम’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले निर्देशक के.एस. रविकुमार की पहली हिंदी फिल्म संजय दत्त अभिनीत ‘पुलिसगिरी’ तमिल फिल्म ‘सामी’ की रीमेक है और उनका कहना है कि उनकी अगली फिल्म भी रीमेक होगी।

रविकुमार ने आईएएनएस से कहा, “‘पुलिसगिरी’ के बाद मेरी अगली फिल्म मेरी अपनी ही फिल्म का रीमेक होगी। मैं अभी आपको अपनी अगली फिल्म के विषय में ज्यादा नहीं बता सकता लेकिन मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि यह मेरी ही फिल्म की रीमेक होगी।” इन दिनों रविकुमार अगली बॉलीवुड फिल्म के लिए कुछ बड़े सितारों से बात कर रहे हैं, उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म में कुछ स्थापित कलाकारों को लेना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं काफी समय पहले ही बॉलीवुड में शुरुआत करने की योजना बना रहा था लेकिन बात नहीं बनी। अब चीजें अपनी जगह पर हैं।” ‘पुलिसगिरी’ में प्राची देसाई ने भी अभिनय किया है, फिल्म पांच जुलाई को प्रदर्शित होगी।