रांझणा के जरिए प्यार और दर्द बांटना चाहता हूं: आनंद राय

0

अपनी पहली ही फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से सब पर अपनी छाप छोड़ चुके निर्देशक आनंद एल राय एक बार फिर अपनी फिल्म ‘रांझणा’ के जरिए प्यार में डूबने से होने वाली खुशी और दर्द को बांटने के लिए तैयार हैं।

फिल्म के ट्रेलर से धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल के बीच प्रेम त्रिकोण का पता चलता है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है। फिल्म की शूटिं…

रांझणा के जरिए प्यार और दर्द बांटना चाहता हूं: आनंद राय

अपनी पहली ही फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से सब पर अपनी छाप छोड़ चुके निर्देशक आनंद एल राय एक बार फिर अपनी फिल्म ‘रांझणा’ के जरिए प्यार में डूबने से होने वाली खुशी और दर्द को बांटने के लिए तैयार हैं।

फिल्म के ट्रेलर से धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल के बीच प्रेम त्रिकोण का पता चलता है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी और दिल्ली में हुई है। रांझणा 21 जून को रिलीज होने वाली है।

राय ने कहा, मुझे लगता है कि कहीं न कही लोगों का प्यार से विश्वास कम हुआ है। लोग इसकी बातें तो करते हैं लेकिन इसके सच होने की कल्पना सिर्फ किस्से कहानियों में ही करते हैं। मुझे यह देखकर काफी बुरा लगता है। प्यार तो हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। मुझे लगता है लोग दिल टूटने को बर्दाश्त नहीं कर पाते। इसलिए मैं लोगों के बीच प्यार और दर्द के एहसास को बांटना चाहता हूं।

फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार और कोलावेरी डी से चर्चित हुए धनुष ने एक हिंदू बनारसी लड़के की भूमिका निभाई है जो एक मुस्लिम लड़की :सोनम: से प्यार कर बैठता है।राय ने धनुष को फिल्म के लिए तब लिया जब कोलावेरी डी की धूम मची थी लेकिन निर्देशक इस गायक की छवि का फायदा नहीं उठाना चाहते थे।

एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राय पेशे से एक इंजीनियर थे लेकिन उनका सपना फिल्म निर्माण था। हालांकि उन्हें लगता है कि यह उनके लिए जोखिम भरा था लेकिन इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है।