रिमझिम बारिश के बीच हुई कैटवॉक

0

फैशन की रैम्प पर आपने सितारों को चहलकदमी करते तो कई बार देखा होगा पर क्या उन्हें रिमझिम बारिश में कैट वॉक करते देखा है? बीती शाम मुंबई में हुए एक फैशन शो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

मायानगरी में हुए इस खास फैशन शो का मकसद भी बेहद खास था कैंसर के मरीजों की मदद करना। इसके लिए बॉलीवुड के नये-पुराने कई चेहरे मौजूद थे लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ रि…

रिमझिम बारिश के बीच हुई कैटवॉक

फैशन की रैम्प पर आपने सितारों को चहलकदमी करते तो कई बार देखा होगा पर क्या उन्हें रिमझिम बारिश में कैट वॉक करते देखा है? बीती शाम मुंबई में हुए एक फैशन शो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

मायानगरी में हुए इस खास फैशन शो का मकसद भी बेहद खास था कैंसर के मरीजों की मदद करना। इसके लिए बॉलीवुड के नये-पुराने कई चेहरे मौजूद थे लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। आयोजक परेशान हो गए कि ऐसे में शो कैसे पूरा होगा लेकिन सितारों ने सोशल कॉज के लिए हो रहे इस फैशन परेड को ज़ाया नहीं होने दिया और बारिश की फुहार के बीच भी रैम्प पर कैट वॉक जारी रखा।

इस फैशन शो में गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान से लेकर जूही चावला, अमीषा पटेल और दीया मिर्जा के अलावा गजल गायक पंकज उधास और चंकी पांडे ने भी जमकर कदमताल किया।