लिंग परीक्षण को लेकर शाहरुख खान के खिलाफ फतवा जारी

0

किराए की कोख से तीसरे बच्‍चे की चाहत रखने और बच्‍चे का लिंग परीक्षण कराने को लेकर बॉलीवुड के किंग खान के खिलाफ मर्काजी दारुल इफता दरगाह अल हजरत ने फतवा जारी किया है।

इस फतवे में शाहरुख की आलोचना करते हुए कहा कि इस सितारे ने बच्‍चे का लिंग परीक्षण करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। हालांकि इस मामले को लेकर शाहरुख पहले ही विवादों में घिरते…

लिंग परीक्षण को लेकर शाहरुख खान के खिलाफ फतवा जारी

किराए की कोख से तीसरे बच्‍चे की चाहत रखने और बच्‍चे का लिंग परीक्षण कराने को लेकर बॉलीवुड के किंग खान के खिलाफ मर्काजी दारुल इफता दरगाह अल हजरत ने फतवा जारी किया है।

इस फतवे में शाहरुख की आलोचना करते हुए कहा कि इस सितारे ने बच्‍चे का लिंग परीक्षण करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। हालांकि इस मामले को लेकर शाहरुख पहले ही विवादों में घिरते जा रहे हैं।

जब बीएमसी को इस मामले में शिकायत की तो उन्‍होंने शाहरुख और उनकी पत्‍नी गौरी के खिलाफ जांच बैठा दी। ऐसे में बताया जा रहा है कि अगर दोनों के ऊपर दोष साबित होता है तो शाहरुख को 5 साल के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब शाहरुख इस तरह के विवादों में घिरे हों। इससे पहले आईपीएल 5 के दौरान वह मुंबई के वानखेडे स्‍टेडियम में एक गार्ड से भिड़ गए थे जिसके बाद उन्‍हें इस स्‍टेडियम में जाने पर बैन कर दिया गया था।