बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर आजकल लिम्का के एक विज्ञापन ‘प्यास बढ़ाओं’ डॉयलाग के साथ युवाओं और क्रिकेटरों को उत्साहित करती हुई नजर आ रही है लेकिन इसके लिए उन्होंन इस पेय पदार्थ कंपनी से मोटी फीस वसूली है।खबरों की मानें तो करीना को लिम्का का ब्रांड एंबेस्डर भी बनाया गया है और वह आजकल इस विज्ञापन की चर्चा करते हुए सभी जगह नजर भी आ रही हैं। एक प…
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर आजकल लिम्का के एक विज्ञापन ‘प्यास बढ़ाओं’ डॉयलाग के साथ युवाओं और क्रिकेटरों को उत्साहित करती हुई नजर आ रही है लेकिन इसके लिए उन्होंन इस पेय पदार्थ कंपनी से मोटी फीस वसूली है।खबरों की मानें तो करीना को लिम्का का ब्रांड एंबेस्डर भी बनाया गया है और वह आजकल इस विज्ञापन की चर्चा करते हुए सभी जगह नजर भी आ रही हैं। एक प्रेस कांफ्रसे में करीना ने कहा कि मैं लिम्का के एड के स्लोगन को अपनी तरह मानती हूं क्योंकि यह युवाओं को आगे बढ़ने की तरफ केंद्रित करता है।हालांकि खबरें तो यह भी है कि करीना ने इस विज्ञापन को करने के लिए इसलिए भी हामी भरी की उनकी साथी कलाकार प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी दूसरे पेय पदार्थ के विज्ञापन में छाई हुई हैं। खैर बॉलीवुड में कलाकार एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए क्या-क्या नहीं करते लेकिन यह सच्चाई है कि वह बिना अपने फायदे के कुछ नहीं करते हैं।