लोग कहते थे कि मैं बॉलीवुड में कुछ नही कर पाऊंगी: माधुरी

0

मुंबई। बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में जब उन्होंने कदम रखा था तो लोगों ने कहा था वह यहां कुछ नही कर सकेगीं। अस्सी और नब्बे के दशक में टॉप अभिनेत्रियों में शुमार माधुरी ने वर्ष 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था। माधुरी ने कहा कि जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो लोगों ने मुझसे कहा था कि यहां आप कुछ नही कर सकती हैं। यह अच्छी जगह नही है लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैंने यहां काम किया।

माधुरी ने कहा कि जब आप किसी काम को चुनौती के रूप में लेते है तो सफल हो सकते है। यही काम मैंने किया और बता दिया कि मैं बॉलवुड में काम कर सकती हूं। गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित ने अपने सिने करियर में 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उनके करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में तेजाब, हम आपके है कौन, बेटा, राम लखन, प्रेम प्रतिज्ञा, दिल, दिल तो पागल है, थानेदार, साजन, खलनायक, देवदास आदि प्रमुख है। 

माधुरी दीक्षित वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म आजा नच ले के छह सालों के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में गुलाब गैग और डेढ़ इश्किया शामिल है। माधुरी ने अभी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ये जवानी है दीवानी में एक आयटम नंबर भी किया है।