मुंबई। बिग बी अमिताभ बच्चन जिस भी रूप में सामने आते हैं, दर्शक उन्हें स्वीकार लेते हैं। उनका हर अवतार दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। भले ही फिर वो फिल्मों के किरदार हो या उनके अलग-अलग लुक। इस बार बिग बी कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। जी हां, उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर नए अवतार की तस्वीर जारी की है।
बिग बी ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया है ‘हेयर इज निंजा इन माई सूप।’ इस तस्वीर में बिग बी सफेद और सिल्वर रंग के घेरदार कपड़े में नजर आ रहे हैं। सफेद रंग की लंबी दाढ़ी है और बालों का स्टाइल भी बिल्कुल अलग है। आपको बता दें ये किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि किसी प्रोडक्ट की कैपेंनिंग के लिए है। हालांकि ये कहना जरा मुश्किल है कि बिग बी किस प्रोडक्ट के कैंपेन के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। बिग बी को देखकर पुराने जादुई कहानियों के किरदार की याद आती है।