मुंबई। अजय देवगन और शाहरुख खान के रिश्तों में खटास से कोई अंजान नहीं है। ऐसे में अगर ये दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं तो ये नजारा कैमरे में कैद करने लायक बन जाता है और ऐसा ही हुआ। जब सिंघम रिटर्न्स के सेट पर शाहरुख ने अजय को गले लगाया तो रोहित शेट्टी ने इस स्पेशल मोमेंट को एक करोड़ रुपये में बेचने की बात कर डाली।
दरअसल, रोहित ने मजाकिया अंदाज में ऐसा कहा। रोहित ने कहा कि, मेरे पास दोनों के गल मिलने वाली फुटेज है। किसी को चाहिए, एक करोड़ रुपये में दूंगा। पब्लिसिटी के काम आएगा। बताया जा रहा है कि रोहित इस फुटेज को फिल्म सिंघम रिटर्न्स के ट्रेलर लॉन्चिंग में इस्तेमाल करने वाले हैं।
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता के बाद से रोहित शेट्टी और किंग खान करीब आ गए हैं। फिलहाल रोहित शेट्टी अजय देवगन और एसआरके दोनों के ही दोस्त हैं।
गौरतलब है कि किंग खान की फिल्म जब तक है जान और अजय देवगन की फिल्म सॉन ऑफ सरदार एक ही दिन रिलीज हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच तनाव गहरा हो गया था।