शाहरुख के कारण आईफा से दूर रहेंगे सलमान!

0

सलमान खान और शाहरुख के बीच मतभेदों की खबरों के बारें में सभी को जानकारी हैं और खबरों की मानें तो इसीलिए बॉलीवुड के दबंग खान ने मकाऊ में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह से दूर रहेंगे।

हालांकि सलमान ने मकाऊ ना जाने के लिए शूटिंग में व्‍यस्‍त होने का कारण दिया है। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मुझे उम्‍मीद है कि सभी आईफा अवॉर्ड में झुमने को तै…

शाहरुख के कारण आईफा से दूर रहेंगे सलमान!

सलमान खान और शाहरुख के बीच मतभेदों की खबरों के बारें में सभी को जानकारी हैं और खबरों की मानें तो इसीलिए बॉलीवुड के दबंग खान ने मकाऊ में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह से दूर रहेंगे।

हालांकि सलमान ने मकाऊ ना जाने के लिए शूटिंग में व्‍यस्‍त होने का कारण दिया है। सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मुझे उम्‍मीद है कि सभी आईफा अवॉर्ड में झुमने को तैयार हैं लेकिन मैं इस बार इस समारोह में नहीं जा पाऊंगा क्‍योंक‍ि हर दिन शूटिंग होने के कारण मेरे पास बिल्‍कुल भी वक्‍त नहीं है। सलमान के इस बयान के बाद उनके चाहने वाले थोड़े दुखी जरूर हुए हैं।

सूत्रों की मानें तो सलमान ने इस बार आईफा से दूर रहने का मन इसलिए भी बनाया है कि शाहरुख खान इस समारोह को होस्‍ट करने वाले हैं। वहीं सलमान की फिल्‍म मैंटल पहले से ही काफी लेट हो चुकी है और वह इसे जल्‍द से जल्‍द पूरा करना चाहते हैं।

आईफा में इस बार शाहरुख के साथ शाहिद कपूर भी लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आने वाले हैं। मकाऊ में होने वाले इस समारोह के लिए बॉलीवुड सितारों का पहुंचना भी शुरू हो गया है।