शाहरुख के पोस्टर ने भटकाया आमिर का ध्यान

0

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आजकल किंग यानी शाहरूख खान के पोस्टर से काफी परेशान चल रहे हैं। दरअसल, आजकल आमिर धूम-3 की शूटिंग यशराज स्टूडियों में कर रहे है, जहां स्टूडियो की दीवार पर लगा शाहरूख का खान को पोस्टर आमिर का ध्यान बार-बार भटका रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक जब आमिर ने स्टूडियों स्टॉफ से स्टूडियों की दीवार पर लगे शाहरुख की फिल्म दिल… शाहरुख के पोस्टर ने भटकाया आमिर का ध्यान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आजकल किंग यानी शाहरूख खान के पोस्टर से काफी परेशान चल रहे हैं। दरअसल, आजकल आमिर धूम-3 की शूटिंग यशराज स्टूडियों में कर रहे है, जहां स्टूडियो की दीवार पर लगा शाहरूख का खान को पोस्टर आमिर का ध्यान बार-बार भटका रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक जब आमिर ने स्टूडियों स्टॉफ से स्टूडियों की दीवार पर लगे शाहरुख की फिल्म दिल तो पागल है का पोस्टर निकालने लिए अनुरोध किया तो हॉल स्टॉफ ने अपनी मजबूरी बताकर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन परेशान आमिर ने शाहरूख का पोस्टर को हटाने के लिए स्टूडियो स्टॉफ से भि़ड़ गए।उल्लेखनीय है आमिर खान इन दिनों धूम 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें आमिर एक अलग अंदाज़ में नज़र आने-वाले हैं, इस फिल्म के गाने की प्रैक्टिस के लिए आमिर यशराज स्टूडियों में अपनी को-स्टार कैटरीना के साथ कर रहे हैं।लेकिन एक-दो बार कोशिश के बाद स्टूडियो की दीवार पर लगे का पोस्टर से उनका ध्यान भटका रहा था। हालांकि बाद में आमिर का गुस्सा तब जाकर शांत हुआ जब स्टूडियों स्टॉफ ने अपनी मजबूरी आमिर के सामने रखी कि उन्हें हॉस की किसी भी चीज को हटाने का अधिकार नहीं है।गौरतलब है आमिर और शाहरुख के बीच एक्वेशन अच्छे नहीं है, ऐसे में आमिर यशराज स्टूडियो में लगे शाहरूख के पोस्टर को हटाने के लिए आगे क्या करेंगे यह जानना दिलचस्प होगा।