शाहरुख को महंगा पड़ा मनोज कुमार का मजाक उड़ाना

0

अपनी हरकतों के कारण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहने वाले शाहरुख खान एक बार फिर मुसिबत में घिर गए हैं। इस बार किंग खान पर पूर्व अभिनेता मनोज कुमान ने ठोका है 100 करोड़ रुपये का मानहानी का मुकदमा।वर्ष 2007 में फिल्‍म ओम शांति ओम में निर्देशक फराह खान और शाहरुख ने मनोज कुमार के किरदार का मजाक उड़ाया था जिसके बाद इस पूर्व अभिनेता ने इन दोनों के खिल… शाहरुख को महंगा पड़ा मनोज कुमार का मजाक उड़ाना

अपनी हरकतों के कारण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहने वाले शाहरुख खान एक बार फिर मुसिबत में घिर गए हैं। इस बार किंग खान पर पूर्व अभिनेता मनोज कुमान ने ठोका है 100 करोड़ रुपये का मानहानी का मुकदमा।वर्ष 2007 में फिल्‍म ओम शांति ओम में निर्देशक फराह खान और शाहरुख ने मनोज कुमार के किरदार का मजाक उड़ाया था जिसके बाद इस पूर्व अभिनेता ने इन दोनों के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था लेकिन फिल्‍म निर्माता यश चोपड़ा ने इस मामले में सुहल कराते हुए शाहरुख और फराह से मनोज कुमार से माफी मंगवाई थी।अब इसी फिल्‍म को जापान में रिलीज किया गया है लेकिन खबरें है कि फिल्‍म से वह सीन नहीं हटाया गया जिससे आहत आकर मनोज कुमार ने फराह व शाहरुख पर 100 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। खबरें है कि इस बार मनोज कुमार सुलह के मुड़ में नहीं है और उन्‍होंने शाहरुख को चेतावनी दी है कि उन्‍होंने कोर्ट के आदेश को नहीं माना जिस कारण वह इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हुए हैं।2007 में कोर्ट ने शाहरुख से इस सीन को हटाने के लिए कहा था लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया। अब देखना होगा कि क्‍या इस बार शाहरुख माफी मांगकर बच निकलते हैं या उनपर मनोज कुमार का मजाक उड़ाया पड़ेगा महंगा।