शाहरुख ने तोड़ी सट्टेबाजी पर चुप्‍पी…

0

मैदान के बाहर आईपीएल के सबसे बड़े स्टार शाहरुख़ खान ने भी सट्टेबाज़ी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने टीम मालिकों के लिए सट्टेबाज़ी को गलत बताया। हालांकि अपने दोस्त राज कुंद्रा की हिमायत भी उन्होंने की।

शाहरुख ने कहा, ”एक टीम मालिक होने के नाते जो चल रहा है मैं उसका समर्थन नहीं कर सकता। एक खेल प्रेमी और खुद्दार इंसान होने के नाते मैं समझता हूं कि…

मैदान के बाहर आईपीएल के सबसे बड़े स्टार शाहरुख़ खान ने भी सट्टेबाज़ी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने टीम मालिकों के लिए सट्टेबाज़ी को गलत बताया। हालांकि अपने दोस्त राज कुंद्रा की हिमायत भी उन्होंने की।

शाहरुख ने कहा, ”एक टीम मालिक होने के नाते जो चल रहा है मैं उसका समर्थन नहीं कर सकता। एक खेल प्रेमी और खुद्दार इंसान होने के नाते मैं समझता हूं कि अपनी ही फिल्म के टिकट की ब्लैक नहीं करनी चाहिए। हम तो नहीं बेचेंगे, किसी और को करना है तो करने दें। अगर सट्टा आपकी आदत है तो भी बतौर टीम मालिक ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि आप गेम के सभी नियमों और कमज़ोरियों से वाकिफ होते हैं। अगर आप ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी हैं तो अपनी कार में सिग्नल तोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ये नहीं सोचना चाहिए कि ‘किसको मालूम है चल ना निकाल ले’। राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति हैं। वो मेरी सबसे पहली हीरोइनों में से एक हैं। मैं उनके बहुत करीब हूं। राज मेरे दोस्त हैं और उन्हें सट्टे की ज़रूरत नहीं है। मुझे यकीन है वो कानूनी तरीके से खुद को बेदाग साबित करेंगे।”

इसके साथ ही उन्‍होंने बुकीज की विश्‍वसनीयता पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ”मुझे लगता है बुकीज़ की बातों पर इतनी जल्दी यकीन नहीं करना चाहिए। वे खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।”  

खुद को कट्टर इस्‍लामिक बताते हुए उन्‍होंने कहा, ”मैं खुद ऐसे जोखिम लेना पसंद करता हूं जो असली हों ना कि फिक्स्ड। कुछ मामलों में मैं बेहद इस्लामिक हूं। मैंने कभी गैर-कानूनी पैसा या सूद नहीं लिया है। हम इसे हराम का पैसा मानते हैं। कारोबार के तौर पर मैंने कभी किसो को लोन नहीं दिया। भारत में कई चीज़ें हैं जिन्हें वैध बनाया जा सकता है। हमें किसी तरह काले पैसे पर लगाम लगाने के उपाय खोजने चाहिए। इससे गैर-कानूनी सट्टा खत्म हो सकता है और देश को टैक्स के तौर पर फायदा भी होगा।”