‘शॉर्टकट रोमियो’ में अमीषा ने दिए बोल्‍ड सींस

0

लंबे समय से हिट फिल्‍मों की तलाश में लगी अमीषा पटेल ने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में कुछ इस तहर के हॉट और इंटीमेंट सींस दिए हैं जिसे देखने के बाद वह भी शर्म से पानी-पानी हो गई।

खबरों की मानें तो सुसी गणेश की इस फिल्‍म के लिए अमीषा ने किसी भी बोल्‍ड सींस को देने के लिए मना कर दिया था लेकिन निर्देशक के काफी समझाने के बाद उन्‍होंने इसके लिए…

‘शॉर्टकट रोमियो’ में अमीषा ने दिए बोल्‍ड सींस

लंबे समय से हिट फिल्‍मों की तलाश में लगी अमीषा पटेल ने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में कुछ इस तहर के हॉट और इंटीमेंट सींस दिए हैं जिसे देखने के बाद वह भी शर्म से पानी-पानी हो गई।

खबरों की मानें तो सुसी गणेश की इस फिल्‍म के लिए अमीषा ने किसी भी बोल्‍ड सींस को देने के लिए मना कर दिया था लेकिन निर्देशक के काफी समझाने के बाद उन्‍होंने इसके लिए हामी भर दी। लेकिन बाद में जब अमीषा ने यह सींस देखें तो उन्‍होंने इनको एडिट करने की बात कही। हालांकि अब इनकों एडिट के साथ फिल्‍म में दिखाया गया है।

फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज होने वाली हैं और अमीषा को भी इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीद है। फिल्‍म की कहानी कोई नयी नहीं है लेकिन अमीषा के हॉट और सेक्‍सी सींस को देखकर यह कहा जा सकता है कि दर्शक इस फिल्‍म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ जरूर रुख करेंगे। खबरों की मानें तो फिल्‍म में अमीषा ने एक धनी महिला का किरदार निभाया है लेकिन सेक्‍स सुख के लिए वह जिगोलो के साथ संपर्क करती है।

अपनी इस आदत के कारण ही अमीषा ‘शॉर्टकट रोमियो’ के चुंगल में फंस जाती है और कहानी में इसी उतार चढ़ाव को दिखाया गया है।