पंजाबी पुत्र व बॉलीवुड हीरो धर्मेंद्र का कहना है कि संजय दत्त की सजा सुनकर सुनकर उनकी आंखों के साथ-साथ दिल भी रो पड़ा। एक समारोह में आए धर्मेंद्र ने कहा कि संजू मेरे बेटे की तरह है और मैं उसके लिए बहुत दुखी हीं।धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि मैं उन सभी लोगों के लिए दुखी होता हूं जो गलती करते हैं और उसके लिए दंडित होते हैं। लेकिन जब यह परिवार के किसी सदस…
पंजाबी पुत्र व बॉलीवुड हीरो धर्मेंद्र का कहना है कि संजय दत्त की सजा सुनकर सुनकर उनकी आंखों के साथ-साथ दिल भी रो पड़ा। एक समारोह में आए धर्मेंद्र ने कहा कि संजू मेरे बेटे की तरह है और मैं उसके लिए बहुत दुखी हीं।धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि मैं उन सभी लोगों के लिए दुखी होता हूं जो गलती करते हैं और उसके लिए दंडित होते हैं। लेकिन जब यह परिवार के किसी सदस्य के साथ होता है तो मेरा दिल रो पड़ता है।धर्मेद्र ने कहा, यह फिल्म उद्योग हमारा छोटा सा परिवार है और संजय दत्त मेरे बेटे के समान है। कानून अपना काम करेगा, और मैं प्रार्थना करूंगा कि मेरा बेटा संजय जल्दी से छूट जाए।उन्होंने कहा कि यदि संजय को कोई दुख पहुंचता है तो यह उनका अपना दर्द है, इससे उन्हें भी दुख पहुंचता है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 1993 में मुंबई बम धमाके मामले में अवैध हथियार रखने के जुर्म में पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। इस मामले में संजय पहले ही डेढ़ वर्ष की सजा काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट से मिली सजा के बाद गुरुवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए संजय ने कहा था कि वह तय समय पर सरेंडर कर देंगे और इस मामले में कोई भी याचिका दायर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह भारत की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।