संजय के साथ रोने लगी फिल्‍म ‘पुलिसगिरी’ की पूरी टीम

0

1993 ब्‍लास्‍ट के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में 5 साल की सजा सुनाई जाने के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लिए मुश्किलों भरा दौर जारी है। इसकी बयानगी देखने को तब मिली जब संजू बाबा फिल्‍म पुलिसगिरी की शूटिंग के दौरान रो पड़े। फिल्‍म पुलिसगिरीमें संजय दत्त को गणेश भगवान की आरती करनी थी जब यह सीन फिल्‍माया जा रहा था इसी समय संजू असली… संजय के साथ रोने लगी फिल्‍म 'पुलिसगिरी' की पूरी टीम

1993 ब्‍लास्‍ट के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में 5 साल की सजा सुनाई जाने के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लिए मुश्किलों भरा दौर जारी है। इसकी बयानगी देखने को तब मिली जब संजू बाबा फिल्‍म पुलिसगिरी की शूटिंग के दौरान रो पड़े। फिल्‍म पुलिसगिरीमें संजय दत्त को गणेश भगवान की आरती करनी थी जब यह सीन फिल्‍माया जा रहा था इसी समय संजू असलीयत में रोने लगे। संजू को रोते देख वहां पर मौजूद सभी क्रु मेबर भी रोने लगे। यही नहीं करीब 25 साल से इंड्रस्‍ट्री में मौजूद और संजय दत्त के दोस्‍त कोरियोग्रॉफर गणेश आचार्य भी इस मौके पर भावुक हो उठे। हालांकि कुछ समय बाद इस सीन को फिल्‍माया गया लेकिन संजय की आंखों में आसूओं ने सभी को रूला जरूर दिया। संजय दत्त के जेल जाने के कारण उन्‍होंने फिल्‍म घनचक्‍कर को भी छोड़ दिया है लेकिन निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने कहा है कि वह आगामी मुन्‍ना भाई फिल्‍म के सीक्‍वेल के लिए संजय दत्त के जेल से बाहर आने का इंतजार करेंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 1 महीने में सरेंडर करने का समय दिया था जिसकी एवज में वह 18 अप्रैल को पुलिस के समक्ष पेश होंगे।