संजय दत्त को जेल में नहीं आ रही नींद

0

पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त रात में नींद नहीं आने के कारण परेशान हैं जिसके चलते जेल प्रशासन से उन्हें कोई कड़ी मेहनत वाला काम सोंपने की रिक्वेस्ट की है लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते जेल अथॉरिटी ने उनकी रिक्वेस्ट फिलहाल नामंजूर कर दी है।

यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त अपनी रातें जाग कर काट रहे हैं। जेल में ना ही तो उन्हें दिन में…

संजय दत्त को जेल में नहीं आ रही नींद

पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त रात में नींद नहीं आने के कारण परेशान हैं जिसके चलते जेल प्रशासन से उन्हें कोई कड़ी मेहनत वाला काम सोंपने की रिक्वेस्ट की है लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते जेल अथॉरिटी ने उनकी रिक्वेस्ट फिलहाल नामंजूर कर दी है।

यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त अपनी रातें जाग कर काट रहे हैं। जेल में ना ही तो उन्हें दिन में चैन मिलता है और ना ही रात को सुकून जिससे परेशान होकर संजू बाबा ने जेल प्रशासन से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें कोई ऐसा हार्ड लेबर काम दिया जाए जिससे वो थक कर चूर हो जाएं और नींद आ जाए।हालांकि जेल अथॉरिटी ने उनकी यह रिक्वेस्ट मानने से इनकार कर दिया है क्योंकि जेल प्रशासन का कहना है कि अगर उन्हें कोई कड़ी मेहनत का काम करने को दिया जाता है,  तो उन्हें दूसरे कैदियों के साथ रखना पड़ेगा जो खतरनाक हो सकता है। संजय के दोस्त और मुंबई ब्लास्ट मामले में दोषी यूसुफ नलवाला भी यरवदा जेल में ही हैं।

सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल दोनों को जेल में कोई काम नहीं सौंपा गया है और दोनों बिना कुछ किए अपना दिन बिता रहे हैं जिससे ना तो संजू बाबा का वक्त कटता है और ना ही नींद आती है। संजय दत्त को 22 मई को पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट किया गया था और उन्हें अभी इस जेल में 42 महीने काटने हैं इसलिए रील लाइफ में कईयों बार जेल की सजा काटने वाले संजू बाबा को रियल लाइफ में भी इसकी आदत डालनी ही पड़ेगी।