फिल्म शूट आउट एट वडाला में प्रियंका चोपड़ा के अलावा सनी लियोन से भी आइटम नंबर कराकर संजय गुप्ता ने साफ कर दिया है कि वह अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते है। इसीलिए उन्होंने लैला तेरी ले लेगी गाने के द्वारा सनी लियोन की पोर्न स्टार छवि को भुनाने का मन बनाया।हालांकि जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने एक…
फिल्म शूट आउट एट वडाला में प्रियंका चोपड़ा के अलावा सनी लियोन से भी आइटम नंबर कराकर संजय गुप्ता ने साफ कर दिया है कि वह अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते है। इसीलिए उन्होंने लैला तेरी ले लेगी गाने के द्वारा सनी लियोन की पोर्न स्टार छवि को भुनाने का मन बनाया।हालांकि जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने एक ही फिल्म में दो-दो आइटम नंबर क्यों डाले तो उन्होंने कहा कि मैं बिना संगीत के फिल्म नहीं बना सकता। संगीत मेरी कमजोरी हैं और मैंने दर्शकों के मनोरजंन का देखते हुए फिल्म में अच्छी तरह से मसाला डाला है। इस फिल्म में संजय ने दो आउटम नंबर डाले हैं जिसमें से एक में बॉलीवुड की जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा बबली बदमाश गाने पर रेट्रो लुक में नजर आने वाली है, वहीं दूसरे में सनी लियोन हॉट और सेक्सी लुक में दिखाई देंगी।खबरों की मानें तो संजय अपनी फिल्म को इन गानों के आधार पर दर्शकों के सामने परोस रहे हैं लेकिन उनकी इस हरकत के कारण प्रियंका चोपड़ा हो गई हैं उनसे नाराज। खबरें हैं कि संजय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी लियोन और प्रियंका चोपड़ा को एक पोस्टर पर रखते हुए दोनों गानों की तुलना एक-दूसरे से की। बस इसी बात को लेकर प्रियंका नाराज हो गई और उन्होंने सजंय से कह डाला कि उनकी तुलना सनी से ना की जाए।खैर यह तो वक्त ही बताएगा कि सनी लियोन और प्रियंका द्वारा किए गए यह आइटम नंबर संजय की फिल्म को कितना सफल बना पाती हैं।