सनी लियोन ने दुबई में डांस करने से किया मना

0

दुबई में होने वाले एक कार्यक्रम के मौके पर सनी लियोन के वाइल्‍ड केज डांस करने की खबरें आ रही थी लेकिन हाल ही मिली जानकारी के अनुसार उन्‍होंने इस शो में शिरकत करने से मना कर दिया है।खबरों की मानें तो सनी इस समय एकता कपूर की फिल्‍म रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग में इतनी ज्‍यादा व्‍यस्‍त हैं कि उन्‍होंने किसी भी नए कार्यक्रम के लिए मना कर दिया था। पहले खब… सनी लियोन ने दुबई में डांस करने से किया मना

दुबई में होने वाले एक कार्यक्रम के मौके पर सनी लियोन के वाइल्‍ड केज डांस करने की खबरें आ रही थी लेकिन हाल ही मिली जानकारी के अनुसार उन्‍होंने इस शो में शिरकत करने से मना कर दिया है।खबरों की मानें तो सनी इस समय एकता कपूर की फिल्‍म रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग में इतनी ज्‍यादा व्‍यस्‍त हैं कि उन्‍होंने किसी भी नए कार्यक्रम के लिए मना कर दिया था। पहले खबरें थी कि सनी दुबई में होने वाले इस शो में फिल्‍म शूट आउट एट वडाला के गाने पर थिरकती हुई नजर आएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है।इस शो को जावेद सैफ करा रहे थे लेकिन सनी के मना करने के बाद उन्‍हें भी काफी नुकसान हुआ है। जावेद ने कहा कि मुझे पता है कि लोगों को इससे काफी निराशा हुई है लेकिन जो लोग सनी को देखने के लिए आ रहे थे हम उनके टिकट के पैसे वापस करेंगे।