सपॉट फिक्सिंग पर बनेगी फिल्म

0

पिछले कुछ दिनों से सपॉट फिक्सिंग पर मामला बहुत गहराया हुआ है। स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार हुए क्रिकेटर श्रीसंत ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि वो पैसे कमा कर फिल्म बनाना चाहते थे। अब श्रीसंत की फिल्म बनेगी या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन उन पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग के पैसों से फिल्म बनाने का शौक रखने वाले क्रि…

सपॉट फिक्सिंग पर बनेगी फिल्म

पिछले कुछ दिनों से सपॉट फिक्सिंग पर मामला बहुत गहराया हुआ है। स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार हुए क्रिकेटर श्रीसंत ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि वो पैसे कमा कर फिल्म बनाना चाहते थे। अब श्रीसंत की फिल्म बनेगी या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन उन पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग के पैसों से फिल्म बनाने का शौक रखने वाले क्रिकेटर श्रीसंत फिलहाल अरेस्ट हैं लेकिन मलयालम फिल्म मेकर साजी कैलाश और एके साजन ने ये घोषणा की वो फिक्सिंग में श्रीसंत के संबंध पर क्रिकेट नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में श्रीसंत से जुड़ी बाकी कंट्रोवर्सीज को भी शामिल करने की योजना है। हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि फिल्म श्रीसंत के लीड करेक्टर में कौन सा एक्टर नजर आयेगा।

इस बात से पता चलता है कि भारत के फिल्ममेकर्स के पास फिल्म बनाने का कोई टॉपिक नहीं हैं शायद इस कारण भारत के फिल्मेकर्स इस तरह के इशू पर फिल्म बना रहे हैं।  वैसे आपको बताना चाहेंगे की यह पहला मामला नहीं है,जब इस इशू पर कोई फिल्म बन रही है। मई 2008 में आई फिल्म जन्नत इसी सब्जेक्ट पर आधारित थी और काफी हिट भी हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी, सोनल चौहान और इन दिनों आईपीएल के मेन एंकर के तौर पर नजर आ रहे समीर कोचर इसमें एसीपी के महत्वपूर्ण रोल में नज़र आए थे। वैसे एक बात तो है कि इस मामले पर अब फिल्म बनने जा रही है मतलब आगे आनेवाले दिनों में इस इशू को मार्केटिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। बरहाल यह तो वक्त बताएगा आगे क्या होगा, फिलहाल देखते हैं श्रीसंत अपने आपको इस मसले बाहर कैसे निकालते हैं।

यह तो ऐसा लगता है जैसे अभिमनयु फंसे थे चारो तरफ से, इस मामले में भी कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा है देखते हैं श्रीसंत इस मामले को कैसे भेदते हैं?