सलमान को गाना सिखाएंगे अयुष्‍मान खुराना

0

‘रिनॉल्ट स्टार गिल्ड अवॉर्ड 2013’ में सर्वश्रेष्‍ठ गायक के पुरस्‍कार पाने वाले अयुष्‍मान खुराना अब बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को सिखांगे गाना।यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एक समारोह के मौके पर सलमान ने ही अयुष्‍मान से गाने सिखने की बात कही जिसकों उन्‍होंने मान लिया। विकी डोनर फिल्‍म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अयुष्‍मान और सलमान खान की एक कार्यक्र… सलमान को गाना सिखाएंगे अयुष्‍मान खुराना

‘रिनॉल्ट स्टार गिल्ड अवॉर्ड 2013’ में सर्वश्रेष्‍ठ गायक के पुरस्‍कार पाने वाले अयुष्‍मान खुराना अब बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को सिखांगे गाना।यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एक समारोह के मौके पर सलमान ने ही अयुष्‍मान से गाने सिखने की बात कही जिसकों उन्‍होंने मान लिया। विकी डोनर फिल्‍म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अयुष्‍मान और सलमान खान की एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई जिसके बाद दबंग खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आप एक्टिंग के साथ-साथ गाना भी अच्‍छा गाते हैं क्‍या आप मुझे भी इस बारे में कुछ सिखांगे तो अयुष्‍मान ने इसके लिए हामी भर दी।इसी मौके पर सलमान ने अयुष्‍मान के गाए हुए गाने को भी गुनगुनाया जिसको सुनकर सभी दर्शक आनंदित हो उठे। इस समारोह के दौरान बॉलीवुड की दिग्‍गज हस्तियों ने शिरकत की।