सलमान खान ने फाइनली शादी करने का फैसला कर लिया, ऐसी अफवाहों का बाजार इन दिनों बॉलीवुड में काफी गर्म है। सूत्रों की मानें तो सल्लू मियां ने रोमानिया की एक टीवी एंटर लूलिया वेंटर से निकाह करने की पूरी तैयारी कर ली है।
पिछले काफी समय से बॉलीवुड में सलमान खान की शादी चर्चा का विषय रहा है। सलमान खान जब कभी किसी फंक्शन में जाते हैं या कोई इंटरव्यू देते…
सलमान खान ने फाइनली शादी करने का फैसला कर लिया, ऐसी अफवाहों का बाजार इन दिनों बॉलीवुड में काफी गर्म है। सूत्रों की मानें तो सल्लू मियां ने रोमानिया की एक टीवी एंटर लूलिया वेंटर से निकाह करने की पूरी तैयारी कर ली है।
पिछले काफी समय से बॉलीवुड में सलमान खान की शादी चर्चा का विषय रहा है। सलमान खान जब कभी किसी फंक्शन में जाते हैं या कोई इंटरव्यू देते हैं, तो उसमें यह सवाल जरूर होता है कि आप शादी कब करने जा रहे हैं? लेकिन सल्लू मियां हर बार इस सवाल को टालते रहे हैं, पर अब ऐसा माना जा रहा है कि फाइनली सलमान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
वैसे रोमानिया की टीवी एंकर लूलिया से सलमान के रोमांस की खबरें लंबे समय से हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो लगभग दो साल से सलमान और लूलिया साथ हैं। हालांकि सलमान ने कभी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि लूलिया के लिए उनका दिल धड़कता है।
इन दिनों सलमान गोवा में अपनी फिल्म शूटिंग कर रहे हैं और लूलिया उनके साथ हैं। इससे भी साफ जाहिर होता है कि सलमान और लूलिया के बीच कोई न कोई खिचड़ी जरूर चल रही है। हालांकि सलमान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन दोनों की मुलाकात विदेश में हुई और तभी से दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वे लगातार साथ देखे गए। सलमान शादी के मूड में हैं, लेकिन वह कब शादी करेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों में इश्क का परवान तब चढ़ा जब सलमान गोवा में अपनी अगली फिल्म ‘मेंटल’ की शूटिंग कर रहे थे। उधर बीच में यह भी सुनने को मिल रहा था कि मेंटल फिल्म की हीरोइन के साथ भी सल्लू मियां इलू- इलू कर रहे हैं।
सलमान की लाइफ में अभी तक कई लड़कियां आ चुकी हैं, जिसमें ज्यादातर हीरोइन्स रही हैं। फिर चाहे वो संगीत बिजलानी हों, कैटरीना कैफ, सोमी अली, ऐश्वर्या राय या जरीन खान। लेकिन ऐसा पहली बार है जब सल्लू मियां का दिल एक टीवी एंकर पर आया है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि सल्लू मियां लूलिया को भी बॉलीवुड में ब्रेक दिला दें और लूलिया टीवी एंटर से एक्ट्रेस बन जाएं।
सलमान के सभी फैंस चाहते हैं कि वह अपना घर बसा लें और लगता है कि इस बार अपने फैंस की इस मुराद को सल्लू मियां पूरा करने के मूड में हैं।