बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अब नहीं रहेंगे गौरे, इस खान ने गौरे रंग को अपने से दूर करने का फैंसला कर लिया है। आप लोग ज्य़ादा कुछ सोचें इस पहले बता दें कि यह सब जो सैफ कर रहें हैं वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए कर रहें हैं।
निर्देशक तिगमांशु धुलिया की आने वाली फिल्म बुलेट राजा में अभिनेता सैफ अली खान सांवले रंग में दिखाई देंगे। सैफ अगर चाहते तो मेकअप…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अब नहीं रहेंगे गौरे, इस खान ने गौरे रंग को अपने से दूर करने का फैंसला कर लिया है। आप लोग ज्य़ादा कुछ सोचें इस पहले बता दें कि यह सब जो सैफ कर रहें हैं वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए कर रहें हैं।
निर्देशक तिगमांशु धुलिया की आने वाली फिल्म बुलेट राजा में अभिनेता सैफ अली खान सांवले रंग में दिखाई देंगे। सैफ अगर चाहते तो मेकअप से भी अपना रंग सावंला करवा सकते थे लेकिन सैफ अपने किरदार को रियल बनाना चाहते हैं इस कारण वे अब धूप में रह कर अपने निर्देशक की डिमांड पर खरा उतरने की कोशिश में लगे हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इस बारे में बताया कि निर्देशक तिग्मांशु इस किरदार के लिए पहले से ही सैफ का रंग सांवला चाहते थे। जैसे ही सैफ को इस बात का पता चला, तो सैफ ने फैसला कर लिया कि अब वह मेकअप करने की बजाय नैचुरली अपने रंग को सांवले करेंगे। इसके लिए सैफ दोपहर के टाइम अपनी वैन के बाहर बैठते हैं।
अरे भाई सैफू मियां ऐसा न करो कहिं ऐसा ना हो कि यह सांवला रंग फिर आपका पिछा न छोड़े और फिर आपको क्रीम…जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करना पड़े। वैसे आपको आपकी आने वाली फिल्म के लिए हम अभी से ऑल द बेस्ट कहना चाहेंगे।