साल 2013 दीपिका पादुकोण के करियर का सबसे बड़ा साल होने वाला है। रेस-2 से दीपिका जो कमाल कर चुकी हैं, वो तो सबने देखा ही लिया। इसके अलावा अब जो फिल्में दीपिका की आने वाली हैं और जिनके साथ आने वाली हैं उनके बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की फुल गारंटी है। इसलिए साल 2013 रहेगा सिर्फ और सिर्फ दीपिका के नाम।दीपिका इस साल दो मेगास्टर्स के साथ नजर आएंगी। फिल्म ‘…
साल 2013 दीपिका पादुकोण के करियर का सबसे बड़ा साल होने वाला है। रेस-2 से दीपिका जो कमाल कर चुकी हैं, वो तो सबने देखा ही लिया। इसके अलावा अब जो फिल्में दीपिका की आने वाली हैं और जिनके साथ आने वाली हैं उनके बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की फुल गारंटी है। इसलिए साल 2013 रहेगा सिर्फ और सिर्फ दीपिका के नाम।दीपिका इस साल दो मेगास्टर्स के साथ नजर आएंगी। फिल्म ‘कोचादाइयां’ में अपने अपोजिट मेगास्टार रजनीकांत होंगे। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी। दीपिका के लिए रजनीकांत की हीरोइन बनना हिट की गारंटी नहीं, बल्कि महागांटी है। एक तो रजनीकांत की फिल्म और ऊपर से लंबे इंतज़ार के बाद रजनी सर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आना। ये वही फिल्म है जो रजनीकांत की तबियत खराब होने की वजह से डिले हो गई थी। इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्य डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसमें कितने कमाल के एनिमेशन और स्पेशल इफैक्ट्स होंगे। ऐसे में इस फिल्म को हिट होने से कौन रोक पाएगा?साल 2013 में दीपिका के साथ बड़े पर्दे पर दूसरे मेगास्टार दिखाई देंगे, किंग खान। फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ दीपिका की जोड़ी शाहरुख के साथ है, यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। दीपिका की यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म बन जाए तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी। क्योंकि फिल्म में शाहरुख जैसा सुपरस्टार और रोहिट शेट्टी जैसा कामयाब डायरेक्टर हो तो फिर डर किस बात का। ‘ओम शांति ओम’ के बाद दीपिका-शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है। इस सुपरहिट जोड़ी को लोग एक बार फिर से साथ देखने के लिए सुपर एक्साइटिड हैं।इसके अलावा 2013 में दीपिका दो रॉकस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं और यह फिल्म रिलीज़ होगी 31 मई को। जिस फिल्म में गुज़रे वक्त के रियल लाइफ कपल हों उस फिल्म को देखना भला कौन नहीं चाहेगा। दीपिका के साथ इस साल दूसरे रॉकस्टार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे रणवीर सिंह फिल्म ‘रामलीला’ में, जिसकी रिलीज़ डेट है 29 नवंबर। भले ही दीपिका की ये इस साल की आखिरी फिल्म होगी, लेकिन साल के जाते-जाते भी दीपिका एक खास छाप छोड़ सकती हैं, क्योंकि ये है संजय लीला भंसाली की मोस्ट एंबीशियस फिल्म है, जिसपर सालों से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर भी काफी इम्प्रेसिव है और उपर से दीपिका-रणवीर की नई नवेली रियल लाइफ जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखेगी।यानी दीपिका की इस साल पांचों अंगुलियां घी में हैं और सर कढ़ाई में, इसमें कोई दो राय नहीं। अब दीपिका रेस-2 समेत चार और सुपरहिट फिल्में देंगी तो साल 2013 दीपिका के नाम ही रहेगा।