‘सिंघम रिट‌र्न्स’ में एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का भी है

0

मुंबई। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम रिट‌र्न्स’ सिर्फ एक्शन-पैक्ड ड्रामा नहीं है। इस बार इसमें कॉमेडी के साथ व्यंग्यात्मक डायलॉग्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले मुंबई के उपनगरीय इलाके मलाड के अक्सा बीच पर हो रही थी।

सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, सिंघम के सीक्वल में अजय देवगन चिर-परिचित इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम के अवतार में थे। वहां एक कुटिया बनी हुई थी। अजय वहां एक साधु के भेष वाले कलाकार की गिरेबां पर हाथ डाले हुए थे। क्रिएटिव टीम से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि फिल्म में राजनेताओं और पुलिस के गठजोड़ के अलावा भ्रष्ट साधुओं की करतूतों को भी कहानी की पृष्ठभूमि में रखकर व्यंग्यात्मक तरीके से पेश किया गया है।

फि ल्म में करीना कपूर मराठी युवती के किरदार में नजर आएंगी। उसके लिए वह मराठी भी सीख रही हैं।