पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच कला ही एकमात्र पुल है।
बकौल वीना, शाहरुख, सलमान और अमिताभ भारत में जितने बड़े स्टार हैं, पाकिस्तान में भी वे उतने ही बड़े सितारे हैं। दोनों के बीच अब कला ही एकमात्र पुल है। जब भी कोई कहता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेज दो तो हमें यह भी समझना चाहिए कि इस…

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच कला ही एकमात्र पुल है।
बकौल वीना, शाहरुख, सलमान और अमिताभ भारत में जितने बड़े स्टार हैं, पाकिस्तान में भी वे उतने ही बड़े सितारे हैं। दोनों के बीच अब कला ही एकमात्र पुल है। जब भी कोई कहता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेज दो तो हमें यह भी समझना चाहिए कि इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध लग जाएगा।
जम्मू की जेल में एक अन्य कैदी के साथ झगड़े में गंभीर रूप से घायल होने के बाद चंडीगढ के अस्पताल में दम तोड़ने वाले पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय के बारे में पूछे जाने पर वीना ने कहा, इस घटना से मुझे गांधी जी की बात याद आती है कि आंख के बदले आंख निकाल लेने से पूरा विश्व अंधा हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विभिन्न मसलों को लेकर खराब होते संबंधों का असर दोनों देशों के नागरिकों के आपसी संबंधों पर भी पड़ रहा है।
26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, जब सरबजीत का मामला हुआ तो मेरा दिल रोया था क्योंकि वह ऐसा इंसान था जो पहले ही कानून की गिरफ्त में था। ऐसे इंसान की हत्या करना अमानवीय है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्द, प्रेम और शांति को बढावा देने की जरूरत है ताकि सरबजीत और सनाउल्ला जैसे मामले फिर न हों।
वीना ने कहा, हमारे (भारत और पाकिस्तान) सामने और भी कई बड़ी चुनौतियां हैं। हम दुश्मन नहीं हैं। हमें पुरानी बातें भुलाकर नई शुरूआत करनी चाहिए।