सूरज पंचोली की जमानत पर सुनवाई टली

0

मुंबई : जिया खान सुसाइड केस में मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने सूरज पंचोली की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 जून तक के लिए टाल दी है. इससे पहले बुधवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सूरज को 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद सेशन कोर्ट में सूरज ने जमानत याचिका दायर की थी जिस पर आज सुनवाई होनी थी.

पुलिस के मुताबिक सूरज ने जिया के कुछ मेसेज डिलीट किए हैं. पुलिस ने सूरज पंचोली की कुछ दिन और हिरासत की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर जिया की मां रबिया खान ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को ठहराया है. सूरज पंचोली के साथ जिया के रिश्ते के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे.