सोनम पर आया फरहान का दिल, फिर साथ दिखाई देंगे

0

भले ही सोनम कपूर अभी तक कोई बड़ी हिट फिल्‍म नहीं दे पाई हो लेकिन बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और गायक फराह अख्‍तर उनसे इतने ज्‍यादा प्रभावित हो गए है कि उन्‍होंने इस बाला को लेकर एक फिल्‍म बनाने की सोची हैं।

खबरों की मानें तो भाग मिल्‍खा भाग में फराह के साथ काम करने वाली सोनम ने उन्‍हें इतना ज्‍यादा प्रभावित किया है कि उन्‍होंने उन्‍हें अपनी अगली फिल्‍…

सोनम पर आया फरहान का दिल, फिर साथ दिखाई देंगे

भले ही सोनम कपूर अभी तक कोई बड़ी हिट फिल्‍म नहीं दे पाई हो लेकिन बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और गायक फराह अख्‍तर उनसे इतने ज्‍यादा प्रभावित हो गए है कि उन्‍होंने इस बाला को लेकर एक फिल्‍म बनाने की सोची हैं।

खबरों की मानें तो भाग मिल्‍खा भाग में फराह के साथ काम करने वाली सोनम ने उन्‍हें इतना ज्‍यादा प्रभावित किया है कि उन्‍होंने उन्‍हें अपनी अगली फिल्‍म में लेने के लिए उन्‍होंने एक पटकथा लिखनी शुरू कर दी है।

भाग मिल्‍खा भाग के ट्रैलर लॉंच के मौके पर भी फरहान और फिल्‍म के निर्देशक दोनों ही सोनम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे। हालांकि ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगे कि कही फराह को सोनम से प्‍यार तो नहीं हो गया है।

खैर हम तो यही कहेंगे कि सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती हैं क्‍योंकि भले ही सोनम की कोई फिल्‍म हिट हो या नहीं लेकिन उनके पास फिल्‍मों की कोई कमी भी नहीं है।