स्क्रीन पर दुश्मन, ऑफ-स्क्रीन दोस्त हैं टाइगर-विक्रम

0

 
फिल्म ‘हीरोपंती’ में टाइगर श्रॉफ हीरो तो विक्रम सिंह विलेन बने हैं। फिल्म में भले ही ये एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए नज़र आएंगे, लेकिन असल जि़ंदगी में दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं। और इनकी दोस्ती का कारण है दोनों का फिटनेस फ्रीक होना।
 
फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्र ने बताया कि सेट पर दोनों की खूब जमती थी। विक्रम कहते हैं, ‘टाइगर मार्शल आर्ट्स का बहुत अच्छा जानकार है, जबकि मैं हैवी वेट्स ज्यादा करता हूं। इसके बावजूद हम दोनों सेट पर फिटनेस को लेकर बातें करते थे।’
 
यह भी पता चला है कि शूट के दौरान वक्त मिलने पर ये दोनों एक्टर्स आर्म-रेसलिंग भी करते थे। हालांकि इसमें जीत किसकी होती थी, यह पता नहीं चल सका है।