स्टेज पर गश खाकर बेहोश हुए जस्टिन बीबर

0

पॉप सनसनी जस्टिन बीबर सांस लेने में परेशानी के कारण मंच पर प्रस्तुति के दौरान बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।रिपोर्ट के मुताबिक बीबर दुनिया भर के अपने दौरे बिलीव के दौरान हजारों दर्शकों के सामने प्रस्तुति दे रहे थे,लेकिन तभी वह बेहोश हो गए। उन्हें मंच के पीछे ले जाया गया जहां आपातकालीन चिकित्सक दल ने उनका ईलाज किया। इसके बाद बीबर… स्टेज पर गश खाकर बेहोश हुए जस्टिन बीबर

पॉप सनसनी जस्टिन बीबर सांस लेने में परेशानी के कारण मंच पर प्रस्तुति के दौरान बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।रिपोर्ट के मुताबिक बीबर दुनिया भर के अपने दौरे बिलीव के दौरान हजारों दर्शकों के सामने प्रस्तुति दे रहे थे,लेकिन तभी वह बेहोश हो गए। उन्हें मंच के पीछे ले जाया गया जहां आपातकालीन चिकित्सक दल ने उनका ईलाज किया। इसके बाद बीबर ने दर्शकों के सामने फिर से आकर प्रस्तुति समाप्त की।19 वर्षीय बीबर ने बाद में ट्वीट किया कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंड पर एक चित्र भी अपलोड किया जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं।बकौल बीबर, मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद। अपने प्यार के लिए धन्यवाद।वहीं, बीबर ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने पर मीडिया को लताड़ते हुए कहा कि समाचार पत्रों की बिक्री बढ़ाने के लिए झूठी खबरें बनाना शायद उनके काम का हिस्सा है लेकिन मैं एक अच्छा इंसान हूं। मेरे बारे में सचाई और मेरे संगीत के आधार पर राय बनाएं।