स्पीलबर्ग खुद फिल्म इंस्टीट्यूट हैं: अमिताभ बच्चन

0

बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड के सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ भारतीय सिनेमा की स्थिति व भविषय को लेकर बातचीत की।फिलमकार स्पीलबर्ग की फिल्म ‘लिंकन’ को लोंगो ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म ने ऑस्कर में जीत भी हांसिल की है। स्पीलबर्ग इस फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं इसलिए वे भारत में इस खुशी का जश्न मनाने… स्पीलबर्ग खुद फिल्म इंस्टीट्यूट हैं: अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड के सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ भारतीय सिनेमा की स्थिति व भविषय को लेकर बातचीत की।फिलमकार स्पीलबर्ग की फिल्म ‘लिंकन’ को लोंगो ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म ने ऑस्कर में जीत भी हांसिल की है। स्पीलबर्ग इस फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं इसलिए वे भारत में इस खुशी का जश्न मनाने आएं हैं। फिल्मकार स्पीलबर्ग ने भारतीय सिनेमा जगत की 61 दिग्गज हस्तियों के साथ मुलाकात की।फिल्म लिंकन का निर्माण स्पीलबर्ग की कंपनी ‘ड्रीम वर्क्स’ और भारतीय व्यवसायी अनिल अंबानी की कंपनी ने रिलायंस इंटरटेंमेंट ने मिलकर किया है।अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि स्पीलबर्ग खुद में एक संस्था हैं और सिनेमा के विभिन्न पहलुओं पर एक फिल्मकार, एक अविष्कारक, एक कथाकार और एक प्रवर्तक से बातें कर बहुत अच्छा लगा, अमिताभ ने बलॉग पर लिखा कि वे अपनी बुद्धिमता और विचारों से हमें हैरान करते रहे।।