मुंबई सेशन कोर्ट में आज सलमान के हिट एंड रन केस मामले में लगी धारा पर सुनवाई होगी। 2002 में हुए इस केस में सलमान पर धारा 304 खंड 2 के तहत मुकदमा चल रहा है जिसमें दोष साबित होने पर अधिकतम दस साल तक की सजा हो सकती है और इसी के खिलाफ सलमान ने याचिका दायर की है।सलमान के मुताबिक उनपर लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहि…
मुंबई सेशन कोर्ट में आज सलमान के हिट एंड रन केस मामले में लगी धारा पर सुनवाई होगी। 2002 में हुए इस केस में सलमान पर धारा 304 खंड 2 के तहत मुकदमा चल रहा है जिसमें दोष साबित होने पर अधिकतम दस साल तक की सजा हो सकती है और इसी के खिलाफ सलमान ने याचिका दायर की है।सलमान के मुताबिक उनपर लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिसमें दोष साबित होने के बाद अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है।कोर्ट को आज अपनी सुनवाई के दौरान तय करना है कि सलमान पर किस धारा के तहत मुकदमा चलाया जाए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए सलमान को समन जारी नहीं किया है इसलिए सलमान के वकील ही सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे।हिट एंड रन केसमुंबई की सत्र अदालत में सलमान पर सुनवाईसलमान की अपील पर सुनवाई आजसलमान पर गैर इरादतन हत्या का आरोपसलमान पर धारा 304-A के तहत केसदोषी मिलने पर 2 साल तक की सजा संभव