अकेला होना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं: शाहिद कपूर

0

बॉलीवुड के हॉट अभिनेताओं में शुमार शाहिद कपूर मानते हैं कि अकेले होना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। कभी अभिनेत्री करीना कपूर के बेहद करीब रहे शाहिद आजकल अकेले हैं जबकि करीना सैफू मियां के साथ शादीशुदा जिंदगी गुजार रहीं है।

जारी एक बयान में शाहिद ने कहा है अकेले होने की अपनी चुनौतियां हैं। ऐसे में हर उस लड़की के साथ आपका रिश्ता जोड़ दिया जाता है जिससे आ…

अकेला होना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं: शाहिद कपूर

बॉलीवुड के हॉट अभिनेताओं में शुमार शाहिद कपूर मानते हैं कि अकेले होना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। कभी अभिनेत्री करीना कपूर के बेहद करीब रहे शाहिद आजकल अकेले हैं जबकि करीना सैफू मियां के साथ शादीशुदा जिंदगी गुजार रहीं है।

जारी एक बयान में शाहिद ने कहा है अकेले होने की अपनी चुनौतियां हैं। ऐसे में हर उस लड़की के साथ आपका रिश्ता जोड़ दिया जाता है जिससे आप मिलते हैं।

करीना कपूर से अलगाव के बाद 32 वर्षीय शाहिद का नाम नर्गिस फाखरी, बिपाशा बसु, अनुष्का शर्मा और हाल ही में हुमा कुरैशी तक से जोड़ दिया गया। शाहिद ने कहा मुझे अंदाजा नहीं है कि ये कहानियां कहां से गढ़ी जाती हैं। मैं हुमा से केवल दो बार ही मिला हूं।