अडवांस टैक्स भरने के मामले में बॉलिवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान ने अक्षय कुमार और रितिक रोशन को पछाड़ दिया है। 2016-17 के वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा अडवांस टैक्स का भुगतान करने वालों की लिस्ट में दबंग खान का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, कमीडियन कपिल शर्मा की ऐनुअल इनकम ग्रोथ भी चौंका देने वाली है।
वित्त वर्ष 2016 -17 में सलमान खान ने 44.5 करोड़ रुपये का अडवांस इनकम टैक्स भरा है, जोकि पिछले साल (32.2 करोड़) के मुकाबले काफी ज्यादा है। इन आंकड़ों के मुताबिक सलमान की सालाना आय में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, अडवांस टैक्स भरने के मामले में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार हैं जिन्होंने 29.5 करोड़ रुपये का अडवांस टैक्स भरा है। इस लिस्ट में सलमान और अक्षय के बाद रितिक रोशन का नाम है जिन्होंने 25.5 करोड़ रुपये के अडवांस टैक्स का भुगतान किया है।
ये आंकड़े 15 मार्च 2017 तक के है। अडवांस टैक्स भरने वाले टॉप 10 ऐक्टर्स की इस लिस्ट को देखकर तो यही लगता है कि इस साल सलमान खान ने सबसे ज्यादा कमाई की है। हालांकि, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की टैक्स डीटेल्स अब तक आयकर विभाग ने जारी नहीं की हैं।
जारी डेटा के मुताबिक पिछले एक साल में कपिल की पर्सनल इनकम में 206 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कपिल ने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.5 करोड़ रुपये का अडवांस टैक्स भरा है। वहीं, करन जौहर बॉलिवुड के एक मात्र ऐसे डायरेक्टर है जिन्होंने टॉप 10 की लिस्ट में जगह हासिल की है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर सबसे आगे हैं।