अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन आएगे नजर

0

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल साल 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बता दें कि यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।

अब फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया गया है।

इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म के बारे में बातें की और बताया कि इसके सीक्वल में अक्षय कुमार होंगे या नहीं।

अनीस बज्मी ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन हां इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। यदि वे फिल्म का हिस्सा होते हैं। यदि ऐसा होता है तो ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक अक्षय की इस फिल्म का रीमेक बनेगा।