अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म ‘पैडमैन’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

0

ये बात तय है कि अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन फ़िल्मी पर्दे पर एक बार फिर से निर्देशक आर बाल्की की आगामी फ़िल्म ‘पैडमैन’ में नज़र आएंगे.

अमिताभ ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “आर. बाल्की ने आईआईटी दिल्ली में अक्षय कुमार और सोनम के साथ एक फ़िल्म बनाई है. यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और मैं चाहता हूं कि कुछ शॉट्स में, मैं अपने ही अंदाज़ में दिखूं.”74 वर्षीय अभिनेता ने फ़िल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह अक्षय, सोनम और बाल्की के साथ नज़र आ रहे हैं.

अमिताभ ने शुक्रवार को वायरल हुई अपनी तस्वीरों के बारे में लिखा, “मेरी कल की तस्वीरों और मेरे रूट्स को लेकर काफी लोग उत्साहित हैं. कई लोगों ने सोचा कि वह मेरा ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ का लुक है… नहीं… यह एक ऐड का है जिसपर मैंने इम्तियाज़ अली के साथ काम किया. जिन प्रोडक्ट्स को मैं एंडोर्स करता हूं वह उनमें से किसी एक का है.”

अमिताभ और बाल्की ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं वहीं अक्षय के साथ अमिताभ ने ‘खाक़ी’, ‘एक रिश्ता – दि बॉन्ड ऑफ़ लव’, ‘वक़्त – दि रेस अंगेन्सट टाईम’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.