इमरान खान और अक्षय कुमार ने हाल ही में बाइक राइडिंग कर मुंबई के लोगों को चौंका दिया। लेकिन लोगों के साथ साथ इमरान खान भी अक्षय कुमार की इस प्लानिंग से चौंक गये थे।
चूंकि उनके लिए भी यह सरप्राइज ही था। लेकिन खास बात यह है कि इमरान खान को इस बात का बिल्कुल आइडिया नहीं था कि कुछ ऐसा होनेवाला है।
लेकिन अचानक अक्षय, मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही बाइक पर सवार हुए और इमरान का हाथ थाम वे जूहू की तरफ निकल पड़े। इमरान इस पूरे राइड में मस्ती करने की बजाय बहुत डरे सहमे से नजर आये।
बाद में इमरान के करीबी लोगों ने बताया कि इमरान बहुत डरे हुए थे। चूंकि कई सालों से वह कभी बाइक पर पीछे वाली सीट पर नहीं बैठे थे।
साथ ही वे इस बात से वाकिफ थे कि अक्षय को स्टंट करने में मजा आता है तो इमरान को इस बात का डर था कि कहीं अक्षय कुछ करतब न दिखाने लगे। सो, वह पूरे रास्ते सहमे से रहे।