मुंबई। 2014 रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के लिए खास साबित होने वाला है। खबर है कि अगले साल बॉलीवुड के ये दोनों सुपरस्टार अपने रिलेशन को अंजाम तक पहुंचा सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि कट्रीना जून, 2014 के बाद किसी फिल्म निर्माता-निर्देशक को डेट्स नहीं दे रही हैं। इसकी पक्की वजह तो पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि जून तक अपना काम निपटाकर कैट रणबीर से शादी या कम से कम सगाई करके तमाम तरह की अटकलों पर लगाम लगा सकती हैं।
रणबीर यह तो सबके सामने मान ही चुके हैं कि कट्रीना उनके लिए खास हैं और वे उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन बेशरम की प्रमोशन के दौरान रणबीर ने यह साफ कर दिया था कि वे अपने रिश्ते और निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक मंच पर बात नहीं करना चाहते। फिलहाल रणबीर और कैफ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं।