अजय ने किया 400 करोड़ का एग्रीमेंट, दबंग से अब भी पीछे

0

बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना चुके सिंघम यानी अजय देवगन ने अब एक और मुकाम हासिल कर लिया है, उन्‍होंने एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ 400 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट किया है।एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग वर्ष 2018 तक अजय की जितनी भी फिल्‍में रिलीज होंगी, उन्‍हें यहीं चैनल टेलीकास्‍ट करेंगा। किसी दूसरे चैनल पर अजय की कोई भी फिल्‍म रिलीज नहीं हो पाएगी। शायद यह पहल… अजय ने किया 400 करोड़ का एग्रीमेंट, दबंग से अब भी पीछे

बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना चुके सिंघम यानी अजय देवगन ने अब एक और मुकाम हासिल कर लिया है, उन्‍होंने एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ 400 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट किया है।एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग वर्ष 2018 तक अजय की जितनी भी फिल्‍में रिलीज होंगी, उन्‍हें यहीं चैनल टेलीकास्‍ट करेंगा। किसी दूसरे चैनल पर अजय की कोई भी फिल्‍म रिलीज नहीं हो पाएगी। शायद यह पहला मौका होगा जब बॉलीवुड के इस सिंघम ने इतना लंबा हाथ मारा है। हालांकि 400 करोड़ का एग्रीमेंट करने के बावजूद भी वह दबंग सलमान से काफी पीछे हैं।दरअसल, सलमान खान भी एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ ऐसा ही करार कर चुके हैं। सलमान ने 5 सालों के लिए यह करार 500 करोड़ रुपये में किया था। अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्मों की सफलता के चलते अजय सैटेलाइट चैनलों पर काफी लोकप्रिय हैं। बोल बच्चन, सिंघम, सन ऑफ सरदार और गोलमाल सीरीज की फिल्मों ने न केवल सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपये के पार कमाई की, बल्कि टीवी प्रसारण के दौरान जमकर टीआरपी बटोरी।इस एग्रीमेंट करार के बाद अजय की अपकमिंग फिल्मों हिम्मतवाला, चक्रव्यूह और सिंघम के सीक्वल के प्रसारण अधिकार इसी चैनल के पास होंगे। इसके अलावा उनकी पिछली रिलीज 18 फिल्मों के प्रसारण अधिकार भी चैनल के पास ही हैं।वैसे अजय की किस्‍मत का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। वह जिस फिल्‍म में भी काम करते हैं, वो बॉक्‍स ऑफिस पर खूब भीड़ जुटाती है। पर्सनल लाइफ के अलावा अजय की पर्सनल लाइफ भी काफी अच्‍छी चल रही है। न्‍यासा के बाद काजोल ने युग को जन्‍म देकर अजय की झोली खुशियों से भर दी है।