पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस वीना मलिक का कहना है कि वह अब अपने परियर में कभी भी रिएलिटी शो नहीं करेंगी। वीना का मानना है कि रिएलिटी शो छवि को बिगाड़ता है क्योंकि वहां आप अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाते।गौरतलब है कि वीना रिएलिटी शो बिग बॉस से ही बॉलीवुड में छाई थी। अपने अनुभव के आधार पर वीना का कहना है कि वह फिर कभी रियालिटी शो बिग बॉस में हिस्सा नहीं ल…
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस वीना मलिक का कहना है कि वह अब अपने परियर में कभी भी रिएलिटी शो नहीं करेंगी। वीना का मानना है कि रिएलिटी शो छवि को बिगाड़ता है क्योंकि वहां आप अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाते।गौरतलब है कि वीना रिएलिटी शो बिग बॉस से ही बॉलीवुड में छाई थी। अपने अनुभव के आधार पर वीना का कहना है कि वह फिर कभी रियालिटी शो बिग बॉस में हिस्सा नहीं लेंगी।वह पंजाबी फिल्म ‘एह दिल दा मामला है’ की शूटिंग के सिलसिले में पटियाला पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में नोकझोंक होना लाजिमी है पर झगड़े वाली बात नहीं है।हिंदी सिनेमा के बारे में बोलते वीना ने कहा कि पाकिस्तान में करीब 15 साल से फिल्में न के बराबर बन रहीं हैं, जबकि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के लिए काफी स्कोप है। वीना ने भारत-पाक के रिश्तों के बारे में बात करते कहा कि भारत-पाकिस्तान के लोगों की बोली, सभ्याचार एक जैसा है तो मेरी समझ से परे है कि दोनों देशों के बीच ऐसा क्यो है।पंजाब व पंजाबियों को ‘पंजाबी इज द बेस्ट’ का टाइटल देते हुए वह कहती हैं कि पंजाबी लोग खुले व खुशदिल हैं, क्योंकि वह खुद भी पाकिस्तान के पंजाब प्रदेश से हैं।