मुंबई। अभिनेत्री जया बच्चन अब छोटे पर्दे पर एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं। खबर है कि जया बच्चन जल्द ही एक टेलीविजन के सीरियल में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। ये शो साल 2014 तक ऑन एयर होगा। ये शो जया बच्चन को टेलीविजन की दुनिया में बतौर एक्ट्रेस पहचान बनाने में मदद करेगा।

एंडेमोल निर्देशित इस शो का विषय काफी गंभीर है। लेकिन सीरियल का नाम अब तक तय नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि अगले साल बच्चन डेली सीरियल में नजर आएंगे। इससे पहले जया बच्चन ने सीरियल देख भाई देख के प्रोडक्शन में मदद की थी। बताया जा रहा है कि ये सीरियल काल्पनिक कहानी पर आधारित है। ये सीरियल अमेरिकन टेली ड्रामा से प्रेरित है। फिलहाल बिग बी अपने बाकी टीवी सीरियल को लेकर काफी व्यस्त हैं।

By parshv