अब रणबीर की बेशर्म में हनी सिंह गाएंगे गाना

0

खिलाड़ी 786, मेरे डैड की मारूति, और रेस-2 में प्‍लेबैक सिंगिंग करने के बाद अब हनी सिंह की आवाज अभिनव कश्‍यप की अपकमिंग फिल्‍म बेशर्म में भी सुनने को मिलेगी। रणबीर कपूर एक्‍टेड इस फिल्‍म में हनी सिंह एक गाना गाएंगे।बेशर्म की यूनिट से जुड़े एक व्‍यक्ति ने बताया, ‘हनी सिंह इन दिनों यूथ में काफी पॉपुलर हैं, उनका हर गाना धमाल मचाता है। इसलिए बेशर्म में… अब रणबीर की बेशर्म में हनी सिंह गाएंगे गाना

खिलाड़ी 786, मेरे डैड की मारूति, और रेस-2 में प्‍लेबैक सिंगिंग करने के बाद अब हनी सिंह की आवाज अभिनव कश्‍यप की अपकमिंग फिल्‍म बेशर्म में भी सुनने को मिलेगी। रणबीर कपूर एक्‍टेड इस फिल्‍म में हनी सिंह एक गाना गाएंगे।बेशर्म की यूनिट से जुड़े एक व्‍यक्ति ने बताया, ‘हनी सिंह इन दिनों यूथ में काफी पॉपुलर हैं, उनका हर गाना धमाल मचाता है। इसलिए बेशर्म में उन्‍हें एक गाने के लिए साइन किया गया है। यह उन्‍हीं के स्‍टाइल का एक फास्‍ट सॉन्‍ग होगा, जो यकीनन फिल्‍म की पॉपुलैरिटी में इजाफा करेगा। इस फिल्‍म से हनी सिंह को जोड़कर फिल्‍ममेकर्स काफी खुश हैं।’अभिनव कश्‍यप डायरेक्‍टेड बेशर्म एक कॉमेडी फिल्‍म है, जिसमें लीड रोल्‍स में रणबीर कपूर और पल्‍लवी शारदा नजर आएंगे। इस फिल्‍म की खास बात यह भी है कि रणबीर पहली बार किसी फिल्‍म में अपने पापा-मम्‍मी यानी ऋषि कपूर और नीतू सिंह के साथ स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इसलिए रणबीर के फैंस ही नहीं खुद रणबीर भी इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं।फिल्‍म बेशर्म की आधी से ज्‍यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्‍म 2 अक्‍टूबर को रिलीज होगी।अभिनव कश्‍यप की बेशर्म के सामने सलमान खान की फिल्‍म किक रिलीज हो रही है। ऐसे में अभिनव बेशर्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हनी सिंह इस समय सबसे डिमांडेबल सिंगर है, इसलिए उन्‍होंने इस पॉप सिंगर को साइन कर लिया है। वैसे भी अभिनव और सलमान में दबंग के बाद से छत्‍तीस का आकंड़ा चल रहा है। ऐसे में अभिनव के लिए बेशर्म और सलमान के लिए किक नाक की बात बन गई है। उधर सुनने में आया है कि किक में सलमान देसी बॉन्‍ड के रूप में नजर आने वाले हैं।