अभिनेता अजय देवगन के साथ दोबारा काम करना चाहुगी : इलियाना

0

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह फिल्मकार अनीस बज्मी और अभिनेता अजय देवगन के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी।

ऐसी खबरें हैं कि तीनों एक बार फिर ‘साढ़े साती’ में एक साथ काम करेंगे। इलियाना इससे पहले बज्मी के निर्देशन में मुबारंका और अजय के साथ बादशाहो और रेड में काम कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनीस के साथ फिर काम करना पसंद करूंगी और अजय के साथ काम करना सपने जैसा है। इलियाना और बज्मी का जन्मदिन भी एक ही दिन (एक नवंबर) होता है।’’

इलियाना ने कहा, ‘‘यही कारण है कि हम एक बड़ा समीकरण साझा करते हैं। यह बहुत दुर्लभ होता है, जब आपको एक ऐसा निर्देशक मिले जो आपको समझता हो और सुपर मनोरंजक फिल्में बनाता हो।’’