बॉल‍िवुड ऐक्‍टर अर्जुन कपूर और ऐक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आने वाली फ‍िल्‍म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की र‍िलीज डेट अब बदल गई है। हालांकि, उनके फैंस के ल‍िए अच्‍छी खबर है क्‍योंकि यह फ‍िल्‍म अपनी तय डेट से पहले ही र‍िलीज होने वाली है।

पहले फिल्‍म को द‍िसंबर में र‍िलीज होना था लेकिन अब यह 19 अक्‍टूबर से स‍िनेमाघरों में द‍िखाई जाएगी। फिल्म दो युवाओं के पंजाब से इंग्लैंड तक के सफर की कहानी है।

हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की गई है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से प्रड्यूसर्स ने फिल्म को समय से पहले रिलीज करने का निर्णय लिया है। इस बारे में अर्जुन ने ट्वीट क‍िया, ‘मनोरंजन करने आ रहे हैं थोड़ा जल्दी। नमस्ते इंग्लैंड इस दशहरा पर।’

डायरेक्‍टर विपुल अमृतलाल शाह की यह फिल्म साल 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्‍वल है। गौरतलब है कि अर्जुन और परिणीति ने साथ में फिल्म ‘इश्‍कजादे’ में काम क‍िया था ज‍िसे दर्शकों ने काफी पसंद क‍िया था। इसके अलावा दोनों एक अन्‍य फ‍िल्‍म ‘संदीप और प‍िंकी फरार’ में भी नजर आने वाले हैं।