पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की आंख में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। अर्जुन ने अपनी आंख की सर्जरी कराई है। लेकिन चिंता की बात नहीं है, ये छोटी सी सर्जरी है।
अब अर्जुन ने कहा है कि वो आंख की सर्जरी कराने के बाद ब्रेक पर हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय आराम की सलाह दी है। अर्जुन ने कहा कि ये छोटी सी सर्जरी है। कुछ डस्ट मेरी आंखों में जमा हो गई थी, जिसे सर्जरी करके हटाया गया है। मुझे कुछ दिन के लिए अपनी आंख पर काली पट्टी बांधकर रहना पड़ेगा।
आपको बता दें कि अर्जुन ने कुछ ही दिनों पहले अपनी आने वाली फिल्म ‘डैडी’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में अर्जुन एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। वहीं वो अगली फिल्म ‘आंखें 2’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे।