बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हाल ही में एक इवेंट में पहुंची। यहां उन्होंने फैशन से संबंधित तमाम मुद्दों पर बातचीत की। वर्तमान समय के फैशन के बारे में श्वेता ने कहा कि लोग बजट को लेकर संवेदनशील हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यह चुनौतीपूर्ण हो गया है कि आप कम कीमत में ज्यादा खूबसूरत कपड़े बनाएं। श्वेता ने इस इवेंट और क्या कुछ कहा, आइए देखते हैं।

इस इवेंट में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी शिरकत की और अपने करियर की चर्चा की। कार्यक्रम में ‘थर्टी ईयर ऑफ स्टाइल फाइव ऑइकॉनिक लुक’ सेशन में उन्होंने बताया कि उनका पूरा बचपन फिल्मों की दुनिया में ही बीता है और वे फिल्मी दुनिया की फैंटसी में जीते थे।’

उन्होंने एक किस्सा बताते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि 6 वर्ष की उम्र में मैंने अपनी टीचर को बताया था कि उनके जूते मैच नहीं कर रहे हैं। तब मेरी मां ने डांटते हुए कहा था कि तुम अपनी स्टडी पर फोकस करो, जूतों पर ध्यान क्यों दे रहे हो। मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद था। मेरी मां को इस पर कोई ऐतराज नहीं था। हर गुरुवार को छुट्टी होने पर मैं फिल्म देखता था।