आदित्य पंचोली परिवार के ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। जिया खुदकुशी केस में बेटा सूरज पंचोली पहले से जेल में है और लाख कोशिशों के बाद भी उसे जमानत नहीं मिल रही है, वहीं अब पिता आदित्य पंचोली पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
आदित्या पंचोली के खिलाफ उनके पड़ोसी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। आदित्य पंचोल पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप है। पड़…
आदित्य पंचोली परिवार के ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। जिया खुदकुशी केस में बेटा सूरज पंचोली पहले से जेल में है और लाख कोशिशों के बाद भी उसे जमानत नहीं मिल रही है, वहीं अब पिता आदित्य पंचोली पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
आदित्या पंचोली के खिलाफ उनके पड़ोसी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। आदित्य पंचोल पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप है। पड़ोसी ने पुलिस को सीसीटीवी की तस्वीरें भी मुहैया कराई है। अगर आरोप साबित हो गए तो आदित्य पंचोली गिरफ्तार हो सकते हैं। इससे पहले जिया खान की अंतिम यात्रा के दौरान भी आदित्य पंचोली की मीडिया के लोगों से कहासुनी हो गई थी।
मुंबई पुलिस एडिशनल कमिश्नर विश्वाश नागरे पाटिल ने बताया, ”हमें आदित्य पंचोली के पड़ोसी ने शिकायत की है कि उन्होंने घर में घुसकर उनसे मारपीट की है। उन्होंने इस पूरे वाक्या की सीसीटीवी फुटेज भी हमें दी है। हम जांच में जुट गए हैं और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच कार्रवाई करेंगे।”
उधर गुरुवार को अंधेरी कोर्ट ने सूरज पंचोली की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उसे 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। सूरज की जमानत याचिका की अर्जी बॉम्बे हाईकोर्ट में भी लंबित है जिसपर 5 जुलाई को फैसला आएगा। तब तक सूरज को सलाखों के पीछे गुजारने होंगे। सूरज पंचोली को जिया खान खुदुकुशी केस में गिरफ्तार किया गया था। जिया खान, सूरज की गर्लफ्रेंड थी और उसने अपनी मौत के लिए सूरज को जिम्मेदार ठहराया था।