मुंबई: कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी कि एक्टर सुनील शेट्टी ने जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ से किनारा कर लिया है। इन अफवाहों को गलत ठहराते हुए सुनील बताते हैं, डायरैक्टर जेपी दत्ता के साथ उनका लगाव फिल्म से कही ज्यादा है। सुनील हाल ही में ट्वीट करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया, “आप ऐसे व्यक्ति की फिल्म नहीं छोड़ सकते, जिसने आपको एक बेहतर इंसान और एक्टर बनाया है। मैं जेपी सर से बहुत प्यार करता हूं और इन्हें बहुत इज्जत देता हूं।”
बता दें कि इससे पहले भी सुनील, जेपी दत्ता के साथ ‘रिफ्यूजी’, ‘LOC करगिल’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्में भी कर चुके हैं। ‘पलटन’ सुनील शेट्टी के अलावा जिमी शेरगिल, लव सिन्हा, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे भी अहम रोल में नजर आएंगे।