नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में इंफोसिस बोर्ड के सदस्य बालाकृष्णन ने पार्टी ज्वाइन की। अब उम्मीद की जा रही है कि बॉलीवुड सितारे भी इस पार्टी का हिस्सा हो सकते हैं, इसमें पहला नाम सुपर स्टार आमिर खान का जुड़ सकता है
आमिर ने कहा कि यह एक आंदोलन है, देश की जनता का जब वर्तमान राजनीति से भरोसा उठ गया तो एक ऐसी पार्टी आयी जिसका कहना है कि मैं आपके साथ मिलकर नेतृत्व करूंगा। मुझे खुशी है बहुत सारे लोग इससे जुड़ना चाह रहे हैं।
आमिर खान ने इससे पहले समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ भी जनलोकपाल आंदोलन के दौरान मंच शेयर किया था और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था कि वह एंटी करप्शन बिल लाने का प्रयास करें। आमिर ने कहा कि अन्ना का आंदोलन शुरू होने के बाद जिस तरह से लोग आगे आये और इसका समर्थन किया उसने इशारा कर दिया था कि अब लोग परिवर्तन चाहते हैं।
आमिर के अनुसार देश में दो मौके ऐसे आये जब देश की जनता ने वर्तमान राजनीति का कड़ा विरोध किया। उसमें से पहला अन्ना हजारे का आंदोलन और दूसरा दिल्ली गैंगरेप था। जिन्होने जतला दिया कि जनता अब खराब प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी। ‘आप’ की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा कि कोई भी पार्टी ऐसी नहीं है, जो जनता से पूछती हो कि क्या किया जाना चाहिए? खास बात है कि लोग समझ रहे हैं कि अन्य पार्टियों और इसमें क्या फर्क है? आमिर का कहना है कि हमारे देश में जाति, धर्म और संप्रदाय जैसे अलग अलग मुद्दे हैं लेकिन आम जनता इन सबको पीछे छोड़कर एक साथ आ खड़ी हुई है।